Bस, गाजियाबाद :B अवस्थापना निधि और वॉर्ड कोटे से चल रहे 15 कार्यों की गुणवत्ता में खामी पाई गई। मामले में नगर निगम संबंधित फर्म को नोटिस देगा। निगम के अधिशासी अभियंता देशराज सिंह ने बताया कि कई विकास कार्यों में खामी होने की शिकायत मिली है। अभी तक जांच कराई गई तो 15 कार्यों में गड़बड़ी पाई गई है। इन सब ठेकेदारों को निगम नोटिस जारी कर जवाब तलब करेगा।
Source: Uttarpradesh