AIMIM के पूर्व विधायक वारिस पठान के बयान की निंदा

Bएनबीटी न्यूज, लोनी : Bभाजपाइयों ने भड़काऊ बयान देने के मामले में AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता और मुंबई भायखला के पूर्व विधायक वारिस पठान का राजीव गार्डन कॉलोनी में पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि वारिस पठान देश में धार्मिक सद्भाव खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि वारिस पठान ने कर्नाटक के गुलबर्ग में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम 15 करोड़ हैं और 100 करोड़ लोगों पर भारी हैं। भाजपा नेता धर्मेंद्र त्यागी ने कहा कि हिंदुओं से बाद में टकराना पहले शाहीनबाग में बैठी औरत और बच्चों को संभालो। संविधान अगर इजाजत दे तो वारिस पठान की जहरीली जुबान को काटकर लाने वाले को सम्मानित करेंगे। इस दौरान शिव कुमार वशिष्ठ, सुनील फौजी, रवि शर्मा, राकेश ठाकुर, अनिल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Source: Uttarpradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *