US चुनाव में दखल दे रहा है रूस? सेंडर्स ने चेताया

वॉशिंगटन/लास वेगास में एक बार फिर रूस के दखल की चर्चा है। डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के दावेदार बर्नी सैंडर्स ने रूस की ओर से उन्हें मदद पहुंचाने की कोशिशों की आलोचना की है। उन्होंने साफ शब्दों में मास्को से कहा कि वह अमेरिकी चुनाव से दूर रहे।

बीबीसी ने शुक्रवार को कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड में राष्ट्रपति पद के दावेदार बर्नी सैंडर्स के भाषण का हवाला देते हुए कहा, ‘आपको स्पष्ट रूप से बताना चाहता हूं कि रूस हमें विभाजित करके अमेरिकी लोकतंत्र को कमजोर करना चाहता है और उनका साथ वर्तमान राष्ट्रपति दे रहे है, मैं उनके प्रयासों और किसी भी अन्य विदेशी शक्ति के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहूंगा।’

सीनेटर ने कहा कि अमेरिकी अधिकारियों ने उन्हें पिछले महीने ही सूचित किया था कि किस तरह से रूस अभियान में जुड़ने का प्रयास कर रहा है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि मास्को कैसे हस्तक्षेप करना चाहता है। उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को एक ‘निरंकुश ठग’ बताया और कहा कि उनकी सरकार ने ‘हमारे देश में विभाजन का बीज बोने के लिए इंटरनेट प्रचार का इस्तेमाल किया है।’

इससे पहले शुक्रवार को द वॉशिंगटन पोस्ट ने कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और अन्य अमेरिकी सांसदों को चुनाव अभियान में रूस की ओर से सैंडर्स की कथित मदद करने के बारे में सूचित किया गया है। वरिष्ठ खुफिया अधिकारियों का यह भी मानना है कि रूस, राष्ट्रपति ट्रंप की जीत में मदद करने के लिए नवंबर के चुनाव में हस्तक्षेप करना चाह रहा है।

बीबीसी ने अपने रिपोर्ट में कहा कि हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के सदस्यों को बताया गया कि रूस ने 13 फरवरी को एक बंद दरवाजे में ट्रंप का समर्थन किया था। हालांकि ट्रंप ने शुक्रवार को नेवादा के एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह ‘अफवाह’ है, रूसी मध्यस्थता ब्रीफिंग डेमोक्रेट्स द्वारा शुरू की गई थी।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *