टॉय ट्रेन के रखरखाव और संचालन का एस्टीमेट मांगा

वस, गाजियाबाद : पिछले साल फरवरी में रेलवे मंत्रालय ने प्रदेश सरकार को गिफ्ट के रूप में 4 टॉय ट्रेन दिए थे, लेकिन अभी तक यह धरातल पर नहीं आई है। विशेष सचिव अपूर्वा दुबे ने सभी जिलों के अधिकारियों को पत्र लिखकर इसके रखरखाव और संचालन पर आने वाले खर्च का एस्टीमेट मांगा है। लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क, आगरा के ताज नेचर वॉक, गाजियाबाद के सिटी फॉरेस्ट और कानपुर के प्राणि उद्यान में यह ट्रेन को चलाने का प्रस्ताव है। इन चारों शहरों में टॉय ट्रेन चलाने के लिए 13 जनवरी को विशेष सचिव (आवास) की अध्यक्षता में हुई बैठक में एक टीम गठित की गई जिसकी जो प्राणी उद्यान लखनऊ और रेल भवन (नई दिल्ली) जाकर टॉय ट्रेन के परिचालन, रखरखाव समेत अन्य बिंदुओं पर अध्ययन और परीक्षण करेगी। अभी शासन को इसकी रिपोर्ट का इंतजार है।

Source: Uttarpradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *