सड़क पर उतरे विद्यार्थी, बच्ची के हत्यारों को फांसी देने की मांग

एनबीटी न्यूज, मुरादनगर : कतार में चल रहे ये स्कूली बच्चे, उनके हाथों में तख्तियां जिन पर लिखा है, ‘बेटी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं’। ये उन दोषियों को फांसी दिलाने की मांग कर रहे हैं जिन्होंने 2018 के अक्टूबर में मासूम बच्ची का अपहरण कर उसके साथ हैवानियत की हदें पार कर दी थीं। शनिवार को सड़क पर उतरे इन बच्चों के समर्थन में बड़े भी उनके साथ-साथ चल रहे थे। शहर के मुख्य मार्गों पर जुलूस निकला। दरिंदों ने मासूम को अपहृत कर उससे रेप किया, फिर हत्या कर धार्मिक स्थल पर फेंक दिया था। घटना के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले की सुनवाई में कोर्ट ने दोनों को दोषी करार दिया है। सजा पर सुनवाई सोमवार (24 फरवरी) को होगी। इसी के मद्देनजर शहर के लोगों ने शनिवार को दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। उन्होंने मेन बाजार, ओलिंपिक तिराहा, मेन रोड से किसान नैशनल इंटर कॉलेज तक जुलूस निकाला गया। इसमें सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Source: Uttarpradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *