एनबीटी न्यूज, लोनी
कोतवाली एरिया की खन्ना नगर कॉलोनी में शनिवार सुबह 4 बदमाशों ने टैक्सी चालक के साथ लूटपाट व मारपीट की। ड्राइवर बुकिंग ऐप के जरिए खन्ना नगर सवारी लेने आया था। कोतवाली एसएचओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पाभी सादकपुर गांव निवासी ड्राइवर राहुल पूजा कॉलोनी में रहने वाले किशन कुमार की टैक्सी चलाता है। शनिवार सुबह ऐप के जरिये बुकिंग आने पर राहुल सवारी लेने के लिए खन्ना नगर कॉलोनी के गेट नंबर 2 पर पहुंचा। दिए गए पते से करीब 50 मीटर दूर उसे 4 युवक मिले। जिन्होंने खुद को गाड़ी बुक करने वाले बताया। राहुल ने उनसे ओटीपी नंबर पूछा तो चारों युवक जबरन गाड़ी में बैठ गए। इसके बाद ड्राइवर ने पहले ओटीपी नंबर दिखाने के लिए कहा। आरोप है कि इसके बाद युवकों ने उसका गला दबाकर मारपीट की। इस दौरान वह बेहोश हो गया। जिसके बाद चारों बदमाश उससे करीब 5 हजार रुपये और मोबाइल लूट कर फरार हो गए। थोड़ी देर बाद होश आने पर उसने अपने आप को गाड़ी के अंदर पाया। फिर एक ऑटो चालक की मदद से उसने गाड़ी के मालिक किशन को फोन पर घटना की जानकारी दी और गाड़ी लेकर अपने घर पहुंचा। बाद में किशन ने राहुल के साथ लोनी कोतवाली जाकर चारों अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी।
Source: Uttarpradesh