एनबीटी न्यूज, गाजियाबाद : यूपी बोर्ड के हाईस्कूल के अंग्रेजी विषय का पेपर शनिवार को हुआ। परीक्षा देकर बाहर निकले विद्यार्थियों के चेहरे देखकर लग रहा था कि पेपर काफी आसान था। परीक्षार्थियों ने बताया भी कि उनके मन में जो डर था वह पेपर हाथ में आते उड़न छू हो गया। उन्होंने बताया कि काफी आसान प्रश्न पूछे गए थे।
अंग्रेजी के पेपर में 1611 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त ने बताया कि सुबह की पाली में हुए पेपर के लिए 28040 ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 26429 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। इंटरमीडिएट सैन्य विज्ञान के पेपर में एक ही परीक्षार्थी का पंजीकरण था और उसने परीक्षा दी। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के गृह विज्ञान की 2309 ने परीक्षा दी, जबकि 79 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। व्यापारिक संगठन में 5084 परीक्षार्थियों में से 237 अनुपस्थित रहे।
Source: Uttarpradesh