एनबीटी न्यूज, नोएडा : सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में शनिवार को हीमैटोलॉजी विभाग ने जागरूकता कार्यक्रम किया। आंकॉलजी विभाग की डॉ. नीता राधाकृष्णन ने कहा कि हीमोफीलिया से पीड़ित मरीजों को दांतो का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। अगर ऐसे बच्चों के मसूड़ों से खून आए तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें। हीमोफीलिया एक जेनेटिक ब्लीडिंग डिसऑर्डर है। यह ब्लड में प्लाज्मा की कमी से होता है। इस मौके पर डॉ. उत्कर्ष गुप्ता, डॉ. मंजुनाथ, डॉ. इरम अंसारी समेत कई लोग मौजूद रहे।
Source: Uttarpradesh