जांजगीर-चांपा,विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आज बम्हनीडीह विकाखण्ड के ग्राम सरवानी में नवनिर्मित प्राथमिक शाला भवन का लोकार्पण किया। डॉ. महंत ने उपस्थित ग्रामीणों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एकजुट होंकर कर गांव का विकास कर सकते हैं। गांवों के विकास के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित है। स्वास्थ्य सुविधा, आवागमन, शिक्षा, बिजली, पानी आदि की सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। ग्रामीणों की मांग पर चर्चा करते हुए कहा कि ग्राम सरवानी की सभी मांगो पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाएगा। प्राथमिकता के साथ सभी अनिवार्य जरूरतों को शीघ्र पूरा किया जाएगा। जैजैपुर विधायक श्री केशव चन्द्रा ने शिक्षा पर जोर देते हुए नए भवन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्कूल भवन बन जाने से अध्यापन कार्य मंे सुविधा होगी। इस अवसर पर बम्हनीडीह जनपद के पूर्व अध्यक्ष गुलजार सिंह, सरवानी ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती गीता बाई कंवर, श्री राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला, श्री बाबूलाल जायसवाल, श्री मनहरण लाल राठौर, चांपा एसडीएम श्री राहुल देव सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।