3 चोर गिरफ्तार, सरगना था प्लंबर

एक संवाददाता, जेवर

कस्बे की पुलिस ने गुरुवार देर रात चोरी के आरोप में 3 लोगों को पकड़ा है। इनके पास से 3 तमंचे, 10 कारतूस, 1 चाकू व चोरी के 9900 रुपये, 12 बंडल तानसेन पान मसाला, तांबे के तार का बंडल, कार की दो बैट्री व चोरी के औजार बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि कि पकड़े गए लोग दिन में प्लंबर का काम करते थे।

पुलिस ने गुरुवार रात गश्त के दौरान प्रज्ञान स्कूल के तिराहे पर 3 संदिग्ध युवकों को घूमते देखा। पुलिस को देखकर तीनों जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर उनको दबोच लिया। इनकी पहचान गजेंद्र, जीतू और विनीत के रूप में हुई है। पूछताछ में युवकों ने जनवरी व फरवरी में कस्बे के मकानों व दुकानों मे चोरी की 7 घटनाएं कबूली हैं। एसएसआई फिरोज खान ने बताया कि विनीत प्लंबर है। वह खंबे के सहारे छत पर चढ़ने और जंगला तोड़ने में माहिर है। वह खंबे के सहारे छत पर पहुंचकर वहां बने दरवाजे को काट कर दुकान में घुस जाता और बाकी साथी नीचे पहरा देते थे।

Source: Uttarpradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *