एनबीटी न्यूज, लोनी : चिराडी रोड पर अचानक नीलगाय सामने आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को घटना की सूचना दी। घायल की उपचार के दौरान देर रात मौत हो गई। परिवारीजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। राजीव गार्डन कॉलोनी में परिवार के साथ रहने वाले अहसान शादी समारोह में वेटरों की ठेकेदारी का काम करते थे। मंगलवार देर रात किसी शादी समारोह से घर आ रहे थे। रास्ते में वह हादसे का शिकार हो गए।
Source: Uttarpradesh