वस, गाजियाबाद : उगाही का विरोध करने पर दुकान में आग लगाने के मामले में विजयनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना 7 जनवरी को आंबेडकर पार्क के पास हुई थी। थाने में शिकायत के बाद कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित धर्मवीर ने एसएसपी से शिकायत की थी जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़ित का आरोप है कि बीते कुछ दिनों से 5 युवक उनसे दुकान चलाने के लिए रुपये मांग रहे थे। उन्होंने इसका विरोध किया तो उनकी दुकान में आग लगा दी गई। धर्मवीर ने बताया कि आरोपित शराब और गांजे की तस्करी करते हैं।
Source: Uttarpradesh