प्रस, नोएडा : भारतीय किसान परिषद के अगुवाई में चल रहा धरना प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा। किसानों ने प्राधिकरण की शुद्धि बुद्धि के लिए हवन किया। इसके बाद शाम को अलग-अलग गांवों में जन जागरण अभियान के तहत कैंडल मार्च निकाला। बता दें कि आबादी के जमीन के मुद्दे पर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जारी है। अब सोमवार को बड़ा प्रदर्शन करने की किसान तैयारी कर रहे हैं। इसी के चलते हस्ताक्षर अभियान गावों में शुरू किया है। साथ ही शुक्रवार से कैंडल मार्च भी शुरू हो गया। गांव में घूम-घूम कर सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में किसान पंचायत का आयोजन हुआ। शाहपुर, बहलोलपुर, होशियारपुर, रायपुर आदि गांवों में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। सुरेंद्र प्रधान सतीश चौहान जी वीरेंद्र चौहान हरिकिशन शर्मा वह काफी युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
Source: Uttarpradesh