स, नोएडा : सेक्टर-121 गढ़ी चौखंडी में शुक्रवार दोपहर कारोबारी सुंदर यादव ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से सिर में गोली मार ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच शुरू की। परिवारीजन घायल को एक निजी अस्पताल ले गए। वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसएचओ फेज-3 थाना देवेंद्र सिंह ने बताया कि कारोबारी सुंदर यादव (40) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। मृतक के बेटे संदीप ने पुलिस को शिकायत दी है उसमें भी आत्महत्या का जिक्र है। सुंदर व्यापार में मंदी व अन्य कारणों से तनाव में था। सुंदर का अर्थ मूवर्स, डंपर और हाइवा चलवाने का काम था।
Source: Uttarpradesh