सड़क पर होती है सब्जियों की लोडिंग

Bवरिष्ठ संवाददाता, साहिबाबाद

सब्जी मंडी Bके पास सड़क के बीचोंबीच होने वाली सब्जियों की लोडिंग लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गई है। इसे लेकर लोगों ने प्रशासनिक कार्यालय में शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यहां से रोजाना आने-जाने वाले लोगों का कहना है कि सब्जी मंडी में वाहन कई बार सड़क पर ही सब्जियों के बोरों को उतारते-चढ़ाते हैं। इससे यहां से गुजर रहे वाहन सवारों को परेशानी होती है। ये सिलसिला जारी रहा तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन विभाग इस पर एक्शन नहीं ले रहा है। लोगों का कहना है कि पांच महीने में 16 शिकायतें की जा चुकी हैं। सबसे ज्यादा समस्या सुबह 7 बजे से 11 बजे तक रहती है।

Bवसुंधरा जाना मुसीबत से कम नहीं

Bइस सड़क से गुजरने वाले माधव जैन ने बताया कि मोहन नगर से किसी को वसुंधरा सेक्टर 16 या अटल चौक की ओर मुड़ना होता है तो वह मुड़ नहीं सकता, क्योंकि कमर्शियल वाहन पूरी सड़क को घेरकर खड़े हो जाते हैं। इतना ही नहीं निवासी योगेश नाथ ने बताया कि सड़क किनारे पर रेहड़ी पटरी वालों का और ई-रिक्शा वालों का कब्जा है। किसके कारण आए दिन इस सड़क पर जाम लगता है और दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पिछले कुछ महीनों में छोटे बड़े 11 हादसे हो चुके हैं।

Bसड़क के बीच में खड़े रहते हैं सब्जी वाले : Bइस पर जानकारी देते हुए नवीन कुमार ने बताया कि सड़क के बीचों बीच वाहन खड़े होने से पैदल चलने वालों को भी काफी परेशानी होती है। यहां पर पिछले एक महीनें में कई वाहन चालक चोटिल हो चुके हैं। जिसके बाद प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गई। लेकिन अभी तक लोग एक्शन का इंतजार कर रहे हैं।

इस लोकेशन को चेक किया जाएगा और इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यातायात के नियमों और सड़क पर बेवजह जाम लगाने वालों का चालान किया जाएगा। B-परमहंस तिवारी, टीआई B

Source: Uttarpradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *