ट्रंप क्यों आ रहे भारत, समझिए पूरा समीकरण

नई दिल्ली
अमेरिकी राष्ट्रपति का बहुप्रतीक्षित दौरा शुरू होने में अब महज कुछ दिन रह गए हैं। भारत में ट्रंप के दौरे को लेकर जोरदार तैयारियां चल रही हैं। ट्रंप भारत आने को लेकर काफी उत्सुक हैं और इसको लेकर वह ट्वीट भी कर चुके हैं। इन सबके बीच भारत और अमेरिकी के व्यापारिक रिश्ते पर ट्रंप का कहना है कि भारत ने अमेरिका के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है। तो ऐसे क्या कारण हैं जिसकी वजह से ट्रंप भारत आ रहे हैं और ट्वीट कर कह रहे हैं कि उनका भारत में लाखों लोग करेंगे स्वागत। आइए जानते हैं ट्रंप के दौरे भारत दौरे का पूरा समीकरण…

अमेरिका में इसी साल राष्ट्रपति चुनाव
इसी साल नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं। अमेरिका में करीब 28-30 लाख भारतीय रहते हैं। ट्रंप भारत की यात्रा से प्रवासी वोटरों को संदेश देना चाहेंगे। दरअसल अमेरिका के चुनाव में भारतवंशियों का वोट काफी मायने रखता है। ट्रंप चाहेंगे कि वह भारत की यात्रा से भारतवंशियों को एक सकारात्मक संदेश दें।

एशिया में ट्रंप के काम आ सकता है भारत
काफी समय से चीन और अमेरिका के बीच एक कोल्ड वॉर चल रहा है। एशिया में ट्रंप को अपनी स्थिति मजबूत बनाए रखने के लिए एक मजबूत साथी देश की जरूरत है। भारत का एशिया में काफी दबदबा है। भारत से दोस्ती बढ़ाकर अमेरिका चीन पर लगाम कस सकता है।

बड़े बाजार पर भी ट्रंप की नजर
भारत पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा बाजार भी है। यहां कंपनियों को एक बड़ा कंज्यूमर बेस मिल सकते हैं। ऐसे में ट्रंप भी चाहेंगे कि अमेरिकी कंपनियों को भारत में व्यापार में कुछ रियायत मिले। ऐसे में भले ही भारत की ओर से अमेरिकी प्रॉडक्ट्स पर भारी टैरिफ लगाया जा रहा हो लेकिन लॉन्ग टर्म में उसे फायदा का मौका भी मिल सकता है। इसलिए भी ट्रंप भारत से अच्छे संबंध बनाए रखना चाहते हैं।

मोदी से दोस्ती से अमेरिका को होगा फायदा
ट्रंप और मोदी की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। अमेरिका के टेक्सस में हाउडी मोदी कार्यक्रम में ट्रंप दो घंटे से ज्यादा रुके थे। ऐसे में भारत दौरे के दौरान ट्रंप उस याद को भुनाना चाहेंगे। भारत में इस समय पूर्ण बहुमत वाली स्थायी सरकार है और ट्रंप इसका फायदा दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत बनाने के लिए भी कर सकते हैं।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *