कोरोना वायरस ने अब तक ढाया कितना कहर?

हॉन्ग कॉन्ग
की वजह से चीन में 136 और लोगों की मौत हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा है कि जिन 136 लोगों की जान गई उनमें से 132 हुबेई में जबकि हेइलोंगजियांग, शानदोंग, गुआंगदोंग और गुइझोऊ में एक-एक व्यक्ति मारे गए। इसी के साथ अब कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 2004 तक पहुंच चुका है। अभी तक कोरोना वायरस के कुल 74,185 मामलों की पुष्टि हुई है। सिर्फ हॉन्ग कॉन्ग में ही 62 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। बुधवार को 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के साथ ही हॉन्ग कॉन्ग में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 2 हो गई है।

6 चिकित्सा कर्मियों की मौत
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा है कि अब तक कुल 14,376 संक्रमित लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। 11 फरवरी तक मरीजों के इलाज में लगे 6 चिकित्सा कर्मियों की जान जा चुकी है।

डायमंड प्रिंसेस शिप से 500 लोग आएंगे बाहर
डायमंड प्रिंसेस शिप पर 50 देशों के करीब 3700 लोग हैं, जिसे योकाहामा पोर्ट पर सरकार ने आइसोलेट कर के रखा हुआ है। ये शिप जब 5 फरवरी को पोर्ट पर पहुंचा, तभी से इसमें सवार यात्री एक तरह की कैद में हैं। इस शिप के 542 यात्री कोरोना वायरस के संक्रमित पाए गए हैं। इस जहाज पर क्रू मेंबर और टूरिस्ट मिलाकर कुल 138 भारतीय लोग हैं, जिनमें से 6 कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। बताया जा रहा है कि सभी भारतीयों की सेहत में सुधार हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार को इनमें से 500 यात्रियों को बाहर निकाला जाना है, जो कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं। बताया जा रहा है कि इन्हें सार्वजनिक माध्यम से ही उनके घर भेजा जाएगा।

एयर ट्रैवल को भी झटका
कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यस्था तक पर असर पड़ रहा है। टूरिजम इंडस्ट्री पर इसका सबसे बुरा असर देखा जा रहा है। चीन समेत दक्षिण पूर्वी एशिया के देशों जैसे सिंगापुर और बैंकॉक जाने वालों में भी तगड़ी गिरावट आई है। हालात ये हैं कि अगर कोई सिंगापुर या कुआलालंपुर जाने के लिए आखिरी मिनट में भी टिकट लेता है तो उसे सिर्फ करीब 13 हजार रुपये ही चुकाने होंगे। चीन से विदेश यात्रा करने वालों में भी करीब 80 फीसदी तक की गिरावट आई है। मुंबई से बैंकॉक जाने वालों को इस सप्ताह रिटर्निंग फ्लाइट के लिए सिर्फ 12,300 रुपये चुकाने पड़े। वहीं दिल्ली वालों को करीब 13,400 रुपये देने पड़े।

ये भी जानना जरूरी
– दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 10 नए मामले सामने आए हैं।
– यूक्रेन भी चीन से अपने 49 नागरिकों को निकालने की योजना बना रहा है।
– रूस ने तय किया है कि वह गुरुवार से चीनी नागरिकों की एंट्री को बैन कर देगा।
– विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया है कि चीन के बाहर 92 ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें कोरोना वायरस एक शख्स से दूसरे शख्स में फैला है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *