गार्ड की बंदूक छीनकर की हवा फायरिंग, शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी

Bएनबीटी न्यूज, गाजियाबाद

B

सिहानी गेट थाना क्षेत्र के गुलमोहर एन्क्लेव में गार्ड की लाइसेंसी बंदूक छीनकर हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया है। रविवार देर रात हुई घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। आरोपित युवक गार्ड को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। सोमवार सुबह आरडब्ल्यूए ने थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।

फर्रुखाबाद के रहने वाले जितेंद्र सिंह गुलमोहर एन्क्लेव में गार्ड की नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि रविवार देर रात कॉलोनी में रहने वाले युवक शिवा पवार ने जबरन उनकी लाइसेंसी बंदूक छीन ली। आरोपित ने उनकी बंदूक से 2 हवाई फायर भी किए। इसके बाद वह किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर चला गया। गोली चलने की आवाज से सोसायटी में सनसनी फैल गई। सोमवार सुबह गार्ड ने आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों से इसकी शिकायत की। इसके बाद RWA के सचिव जीसी गर्ग ने पुलिस को तहरीर देकर घटना की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Source: Uttarpradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *