एनबीटी न्यूज, पटेलनगर : रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद हेरिटेज ने जिला एमएमजी अस्पताल के सहयोग से सोमवार को राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें 45 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। सुभाष इंजीनियरिंग कैंपस में हुए कार्यक्रम में एक मरीज को टीबी डायग्नोज हुआ जिसका एमएमजी अस्पताल के डाक्टरों ने कार्ड बनाया। इस दौरान रंजीत खत्री ने बताया कि टीबी की आधुनिकतम जांच और इलाज की सुविधा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त दी जा रही है। साथ ही मरीजों को पोषण योजना के तहत 500 रुपये प्रतिमाह सरकार की ओर से दिए जा रहे हैं जिससे मरीजों को इलाज कराने में कोई परेशानी न हो। संदीप मिगलानी, दिनेश, अशोक बजाज, मुकुल सक्सेना, मंजुल आदि मौजूद रहे।
Source: Uttarpradesh