बुर्किना फासो में चर्च के पास हमले में 24 की मौत

आउगादोयगु
बुर्किना फासो में रविवार को हमलावरों ने एक पादरी समेत 24 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। तीन लोगों को अगवा कर लिया और 10 अन्य लोग घायल हो गए। बाउंदोरे कम्युन के मेयर सिहनरी ओसनगोला ब्रिगाडी ने कहा कि याघा प्रांत के पासनी कस्बे में यह हमला पश्चिम अफ्रीकी देश में एक धार्मिक नेता के खिलाफ हुआ है। हमलावरों ने दुकानों से तेल और चावल लूट लिए। हमले में ईसाई और मुस्लिम दोनों धर्मों के लोग मारे गए हैं।

करीब 20 हमलावरों ने प्रोटेस्टैंट चर्च के पास पुरुषों और महिलाओं को अलग किया और फिर हमला कर दिया। डोरी में एक सरकारी सुरक्षा अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं होने की शर्त पर कहा कि हमले के बाद चर्च में आग लगा दी गयी। तेजी से अस्थिर होते इस पश्चिम अफ्रीकी देश में एक धार्मिक नेता के खिलाफ यह हमला हुआ है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *