Bएनबीटी न्यूज, गाजियाबाद :B मिशन-2020 पौधरोपण में सूरजपुर वेटलैंड से गंगा तक पौधरोपण किया जाएगा। इसके तहत रविवार को बम्हेटा के चरण सिंह अखाड़े में पौधे लगाए गए। लोगों से भी पौधरोपण की अपील की गई। संगोष्ठी में प्रदीप डाहलिया ने कहा कि नदियों के दूषित होने से भी प्रदूषण बढ़ रहा है। नदियों को बचाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। आकाश वशिष्ठ ने पर्यावरण की रक्षा के लिए सभी से आगे आने की अपील की। पहलवान सत्तन यादव ने कहा कि पौधरोपण की मुहिम में खिलाड़ी भी साथ देंगे। इस दौरान पर्यावरणविद् विक्रांत तोंगड़, विशाल नागर, रामदेव भाटी मौजूद थे।
Source: Uttarpradesh