Bएनबीटी न्यूज, मेरठ रोड :B आरकेजीआईटी के 2 दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स फेस्ट ‘वर्चस्व’ का रविवार को समापन हो गया। फेस्ट के अंतिम दिन विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया गया। समारोह में मुख्य अतिथि अर्जुन और यश भारती पुरस्कार विजेता सुभाष वर्मा, विशिष्ट अतिथि मेजर ध्यान चंद पुरस्कार विजेता मानवेंद्र सिंह थे। क्रिकेट में आरकेजीआईटी, बैडमिंटन में काइट, वालीबॉल गर्ल्स में मातासुंदरी कॉलेज दिल्ली, फुटबॉल में काइट कॉलेज, बैडमिंटन गर्ल्स में काइट, बास्केटबॉल गर्ल्स में कमला नेहरू कॉलेज दिल्ली, चैस में काइट, टेबिल टेनिस में एसआरएम, वालीबॉल बॉयज में खालसा कॉलेज दिल्ली, बास्केटबॉल बॉयज में एमआईटी कॉलेज विजयी रहा। विजेताओं को 2 लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र, ट्रोफी और स्मृति चिह्न दिया गया।
Source: Uttarpradesh