एनबीटी न्यूज, एनएच 24: एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज के 15वें दीक्षांत समारोह का आयोजन धूमधाम से हुआ। समारोह में सत्र 2018-19 में पास हुए 1154 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद, दिल्ली के क्षेत्रीय निदेशक व प्रमुख केडी भारद्वाज थे, जबकि अध्यक्षता डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने की। विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में विशेष स्थान प्राप्त करने वाले 2 विद्यार्थियों श्वेता मलिक व अंकित कुमार वर्धन को चेयरमैन सिल्वर मेडल और कैश पुरस्कार से सम्मानित किया गया। संस्थान की मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले 51 छात्र-छात्राओं को डायरेक्टर गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल व डायरेक्टर मेरिट सर्टिफिकेट व कैश पुरस्कार से सम्मानित किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. शैलेश तिवारी, उपाध्यक्ष सचिन गोयल, अध्यक्ष नीरज गोयल, सलाहकार रघुनंदन, रजिस्ट्रार नितिका जैन मौजूद रहीं।
Source: Uttarpradesh