Bएनबीटी न्यूज, मेरठ रोड :B एचआरआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस में आयोजित 3 दिवसीय प्रदर्शनी ‘राइज इन उत्तर प्रदेश’ देखने के लिए रविवार को भीड़ लगी रही। इसमें प्रदेश के विकास कार्य और सरकारी योजनाओं की झलक दिखाई दी। रोजमर्रा के सामान की भी अच्छी खरीदारी हुई। इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, सड़क एवं परिवहन मंत्री वी.के. सिंह और राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल मौजूद रहे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत की 35 प्रतिशत आबादी युवाओं की है, जिनके विकास के लिए मोदी सरकार कई योजनाएं चला रही है। देश के युवा 5 ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य के लिए मेहनत कर रहे हैं। वहीं, वी.के. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयास से कनेक्टिविटी बहुत सरल और आसान हो रही है। जनता का एक स्थान से दूसरे स्थान जाना सरल हो गया है, जिससे व्यापार करने में भी आसानी हो रही है। प्रदर्शनी के अंतिम दिन कला समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए। प्रदर्शनी के संचालक तरुण जैन, महक सचदेवा एचआरआईटी ग्रुप के वाइस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल, महानिदेशक डॉ वी.के.जैन, ग्रुप डायरेक्टर डॉ. रंजीत सिंह, अतुल भूषण आदि मौजूद रहे।
Source: Uttarpradesh