एनबीटी न्यूज, गाजियाबाद: जनहित इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन व जनहित वर्ल्ड स्कूल की ओर से रविवार को दूसरी एनसीआर क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया। दौड़ का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व ओलिंपियन हरंबस लाल सूरी व भारतीय पैरालिंपिक कमिटी के उपाध्यक्ष कवींद्र चौधरी ने सेंट्रल पार्क राजनगर से किया। आयोजन सचिव मोनू कुमार ने बताया कि 2 किमी दौड़ में प्रदीप पहले, संजीव मौर्या दूसरे व योगेश तीसरे स्थान पर रहे। 10 किमी दौड़ में आरिफ पहले, लक्ष्य दूसरे व सुनील पाल तीसरे स्थान पर रहे। विजेता को 5100 रुपये, उप विजेता को 3100 रुपये व तीसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 2100 रुपये का पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता का आकर्षण 9 वर्षीय लव चौधरी रहा, जिसने 10 किमी की दौड़ पूरी की। सांसद प्रतिनिधि बिलाल अहमद, डॉ. पीके वशिष्ठ , डॉ. राजेश कंसल, ओमबीर सिंह, एसएस सूरी, परवेज अली राजेंद्र सिंह, भगवती आदि भी मौजूद रहे।
Source: Uttarpradesh