वस, गाजियाबाद
लोनी के खरखड़ी रोड पर शनिवार को अवैध निर्माण के खिलाफ जीडीए का बुलडोजर चला। प्रवर्तन प्रभारी अजय सिंह के नेतृत्व में टीम ने अवैध कॉलोनी में बनाए जा रहे निर्माण को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। ध्वस्तीकरण के दौरान स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस प्रशासन की सख्ती की वजह से सब वहां से भाग खड़े हुए। अजय सिंह ने बताया कि लोनी एरिया में अवैध कॉलोनियों में चल रहे अवैध निर्माण को चिह्नित किया जा चुका है। यहां पर कार्रवाई जारी रहेगी। अवैध निर्माण करने वाले बिल्डरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के साथ ही साथ अवैध तरीके से कॉलोनी काटने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
Source: Uttarpradesh