प्रयागराज: छात्रा की हत्या के बाद युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या

प्रयागराज
प्रयागराज में झूंसी थाना क्षेत्र के हवेलिया इलाके में शनिवार को एक युवक ने कोचिंग जा रही छात्रा की तमंचे से गोली मारकर कर दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। छात्रा के घर से महज दो सौ मीटर दूर हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

झूंसी स्थित हवेलिया निवासी मनोज तिवारी हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। उनकी बेटी सौम्या (19) आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में बीकॉम की छात्रा थी। शनिवार को दोपहर में वह कोचिंग जाने के लिए घर से निकली। पुलिस के अनुसार इसी दौरान घर से करीब दो सौ मीटर दूर हवेलिया में ही अपने रिश्तेदार इम्तियाज अहमद के यहां रहकर गाड़ी चलाने वाला शानू (22) पुत्र रिजवान अहमद उसे मिला और उसने तमंचे से सौम्या को गोली मार दी। सिर में गोली लगने ही वह गिर पड़ी। इसके बाद वहां से करीब बीस मीटर दूर उसी तमंचे से आरोपी ने खुद को भी गोली मार दी।

फायरिंग की आवाज सुन जब लोग मौके पर पहुंचे तो वहां दोनों के शव मिले। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी। पुलिस के अनुसार, शानू मूल रूप से घूरपुर के हथिगनी गांव का रहने वाला था।

Source: Uttarpradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *