अमेरिकी राष्ट्रपति 24-25 फरवरी के भारत दौरे को लेकर कितने उत्साहित हैं, एक ट्वीट से अंदाजा लगाया जा सकता है। जब उन्हें पता चला कि पर लोकप्रियता के मामले में वह खुद नंबर वन जबकि प्रधानमंत्री नंबर दो हैं तो इसे भी अपनी यात्रा से जोड़ दिया। ट्रंप ने कहा कि वह अपनी भारत दौरे को लेकर काफी उत्सुक हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘मुझे लगता है यह बेहद सम्मान की बात है? मार्क जकरबर्ग ने हाल ही में बताया था कि डॉनल्ड ट्रंप फेसबुक पर नंबर 1 हैं। नंबर 2 पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी हैं। दरअसल, मैं दो हफ्तों में भारत जा रहा हूं। मैं इस यात्रा को लेकर उत्सुक हूं।’
पीएम मोदी ने ट्वीट कर किया दौरे का स्वागत
इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर ट्रंप के भारत दौरे का स्वागत किया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के 24-25 फरवरी को भारत यात्रा पर आने को लेकर बहुत खुश हूं , हमारे माननीय अतिथियों का भव्य स्वागत किया जाएगा।’
उन्होंने लिखा, ‘भारत और अमेरिका के मजबूत संबंध न केवल हमारे नागरिकों के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए बेहतर है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की भारत यात्रा विशेष है तथा यह भारत, अमेरिका मैत्री को और मजबूत बनाने की दिशा में अहम कदम होगा।’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी प्रेजिडेंट डॉनल्ड ट्रंप गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में 24 फरवरी को 22 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। शहर के मेयर बिजल पटेल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस रोड शो में पचास हजार लोगों के शामिल होने की संभावना जताई।
Source: International