विस, वैशाली : सनवैली इंटरनैशनल स्कूल में प्री-प्राइमरी के विद्यार्थियों के लिए शुक्रवार को स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मार्च पास्ट से की गई। इसके बाद बच्चों ने पीटी,योग, एरॉबिक्स, फ्लॉवर ड्रिल और स्टार ड्रिल का प्रदर्शन किया। इस दौरान रैबिट एंड कैरट रेस, कलरिंग रेस, टॉय रेस, ऐप्रन रेस जैसी कई प्रतियोगिताएं कराई गईं। कार्यक्रम में प्रिसिंपल प्रीति गोयल समेत अन्य टीचर भी मौजूद रहे।
Source: Uttarpradesh