एनबीटी न्यूज, नोएडा: ऑनलाइन होटल मुहैया कराने वाली ओयो कंपनी के नाम से रूम बुक करके लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने के मामले में सेक्टर 39 थाना पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, ओयो कंपनी की तरफ से थाना सेक्टर 58 में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि कुछ लोग उनकी कंपनी के नाम से ग्राहकों को फोन करते हैं और डिस्काउंट का लालच देकर उनसे ठगी करते हैं। ये लोग ग्राहकों से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करवा लेते थे। उन्होंने बताया कि बीती रात को थाना सेक्टर 39 पुलिस ने इस फर्जीवाड़े में शामिल विशाल राजपूत, आकाश त्यागी व शलभ त्यागी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि इनके गैंग में कुछ और लोग भी शामिल है। डीसीपी ने बताया कि ओयो होटल प्रबंधन ने होटल बुकिंग के लिए कॉल करने के लिए किसी बाहर की कंपनी को ठेका दिया है। गिरफ्तार आरोपी उसी कंपनी के लिए काम करते हैं। पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
Source: Uttarpradesh