NCR रीजनल प्लान 2041 : 8 दिन में मांगा 8 जिलों का डेटा

नगर संवाददाता, गाजियाबाद

नैशनल कैपिटल रीजन (एनसीआर) के लिए रीजनल प्लान 2041 बनाने पर कसरत शुरू हो गई है। इस संबंध में डेटा जुटाने के लिए बुधवार को एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की यूपी सेल में एनसीआर के 8 जिलों के अफसरों की बैठक हुई। इसमें अफसरों को 1 सप्ताह में 17 पॉइंट पर बेस डेटा उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। यह डेटा एनसीआर रीजनल प्लान 2041 बनाने में यूज किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता एनसीआर पीबी की यूपी सेल के कमिश्नर प्रभात कुमार सारंगी ने की।

बैठक में जीडीए वीसी कंचन वर्मा, नगर आयुक्त दिनेश चंद्र सिंह, मेरठ प्राधिकरण के वीसी राजेश कुमार पांडेय, इसके अलावा हापुड़ पिलखुवा, यमुना औद्योगिक, बुलंदशहर, खुर्जा विकास प्राधिकरण के अलावा ग्रेटर नोएडा, नोएडा अथॉरिटी, हापुड़ बागपत, मुजफ्फरनगर, शामिल आदि के प्राधिकरणों और बिजली विभाग तथा नगर निकाय से जुड़े अफसर भी बैठक में मौजूद रहे। कई घंटे चली बैठक में सेल के कमिश्नर ने बताया कि 20421 के एनसीआर रीजन प्लान के लिए जिलावार डेटा चाहिए। इसके लिए एनसीआर के सभी जिलों का डेमोग्राफिक प्रोफाइल, इकोनॉमिक एक्टिविटीज, ट्रांसपोर्ट, पावर, वॉटर, सीवरेज नेटवर्क, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, टेली कम्यूनिकेशन, शेल्टर, सोशल इंफॉर्मेशन, हैरिटेज एंड टूरिजम, एनवायरनमेंट, डिजास्टर, रूरल डिवेलपमेंट, रीजनल लैंडयूज, मैनेजमेंट स्ट्रक्चर एंड रेसोर्स मोबलाइजेशन का डेटा मांगा है। सभी जिलों के अफसरों को यह डेटा देने के लिए 8 दिनों का वक्त दिया गया है।

क्या है रीजनल प्लान

एनसीआर में हरियाणा, राजस्थान और यूपी के दिल्ली से सटे जिले शामिल हैं। पूरे एनसीआर के लिए अलग से एक रीजनल प्लान बनाया जाता है। अभी 2021 तक के लिए रीजनल प्लान बनाया गया था। इसकी मियाद पूरी हो रही है। अब 2041 के लिए एनसीआर का रीजनल प्लान बनाया जाएगा। इसके लिए जिलेवार कई तरह के डेटा की जरूरत है। इसी डेटा को हासिल करने के लिए बुधवार को एनसीआरपीबी की यूपी सेल में 8 जिलों के अफसरों की बैठक हुई है।

Source: Uttarpradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *