– सिटी मैजिस्ट्रेट कर रहे जांच, डूडा से मांगा गया है जवाब
– इसी सप्ताह जांच पूरी कर डीएम को भेजी जानी है रिपोर्टB
स, गाजियाबाद: Bडूडा (डिस्ट्रिक्ट अर्बन डेवलेपमेंट एजेंसी)B Bमें विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपये के टेंडर की शर्त बदलने के मामले में जांच शुरू हो गई है। सिटी मैजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल ने डूडा से टेंडर की पत्रावली ले ली है। साथ ही डूडा से लिखित में जवाब मांगा गया है। इसी सप्ताह जांच पूरी कर रिपोर्ट डीएम को भेजी जानी है। दूसरी ओर इस मामले में शिकायत दर्ज कराने वालों के भी बयान दर्ज कराए जाएंगे।
Bक्या है मामला
Bडूडा में 5 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के 1 जनवरी को टेंडर लॉन्च किए गए थे। पहले इनके खोलने की तारीख 16 जनवरी तय की गई थी। बाद में टेंडर खोलने की तारीख बढ़ाकर 21 जनवरी कर दी गई। विवाद तब पैदा हुआ, जब डूडा ने टेंडर डालने वाली कंपनियों के लिए शर्त बदल दी। गत दिनों यह शिकायत डीएम तक पहुंची तो उन्होंने जांच बैठा दी।
डीएम ने जांच सिटी मैजिस्ट्रेट को सौंपी है। उन्होंने बताया कि इसी सप्ताह जांच पूरी की जानी है। इसके लिए टेंडर की पत्रावली को कब्जे में लेकर उसकी जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही डूडा पीओ पीके शर्मा से लिखित में इस मामले में जवाब मांगा गया है। उधर, इस मामले की शिकायत दर्ज कराने वाले 3 लोगों को भी अपने बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। जांच अधिकारी का कहना है कि शुक्रवार या शनिवार तक जांच पूरी कर रिपोर्ट डीएम को भेज दी जाएगी। माना जा रहा है कि टेंडर की शर्त बदलने के मामले में डूडा के कई इंजीनियर फंस सकते हैं।
Source: Uttarpradesh