एनबीटी न्यूज, हापुड़
मेरठ रोड स्थित मोहल्ला इंद्रानगर में संचालित जूता फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। जिससे लाखों का नुकसान हो गया और मेरठ, गाजियाबाद से फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब 7 घंटे में आग पर काबू पाया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित इंद्रानगर में रजत साहनी की जूता फैक्ट्री है। वहां करीब 12.15 बजे आग लग गई और कुछ ही मिनटों में भीषण रूप धारण कर दिया। फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। वहां रखे केमिकल के ड्रमों में आग लग गई। फैक्ट्री से धुंआ निकलता देख लोगों में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ लग गई।
घटना की सूचना मिलने पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा व अग्निशमन अधिकारी सोमदत्त फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के लिए गाजियाबाद, मेरठ व पिलखुवा से ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ीं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा ने बताया कि जूता फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। दमकल कर्मियों ने फैक्ट्री की दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया और करीब 7 घंटे में आग पर काबू पाया।
Source: Uttarpradesh