एनबीटी न्यूज, हापुड़ : रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी का इंजन आगे बढ़ते समय अचानक पटरी से नीचे उतर गया। हालांकि इससे कोई बाधा या नुकसान नहीं हुआ। इस मामले में रेलवे प्रशासन जांच में जुटा हुआ है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार देर रात एक इंजन मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने के लिए हापुड़ रेलवे स्टेशन की लाइन नंबर आठ से गुजर रहा था। तभी इंजन पटरी से उतर गया। मामले की सूचना पर रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जांच अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रेलवे कर्मचारियों ने क्रेन की मदद से इंजन को पटरी पर किया। स्टेशन अधीक्षक मुनीराम मीणा ने बताया कि रात में मालगाड़ी के शिफ्टिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक इंजन ट्रैक से उतर गया।
Source: Uttarpradesh