कार में तोड़फोड़ भी की, रिपोर्ट दर्ज
एनबीटी न्यूज, हापुड़ : बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में टच होने पर बरातियों ने कार सवारों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। सिंभावली के बंगोली गांव निवासी सुरेंद्र सिंह सोमवार देर रात अपने साथियों के साथ बाबूगढ़ आए थे। बाबा फार्म हाउस के पास उनकी कार बारात में शामिल कुछ लोगों से छू गई। इसे लेकर बारातियों और कुछ स्थानीय लोग एकत्र हो गए। आरोप है कि सुरेंद्र और उनके साथियों के साथ मारपीट की गई जिसमें वे घायल हो गए। बरातियों ने उनकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपित मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने एक को पकड़ लिया है। पुलिस ने अक्ष समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि आरोपितों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।
Source: Uttarpradesh