करॉना वायरसः ब्रिक्स देशों ने की सहयोग की पेशकश

पेइचिंग
चीन ने से लड़ने के लिए ब्रिक्स देशों की ओर से सहयोग की पेशकश का बुधवार को स्वागत किया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि चीन में नोवेल वायरस से अबतक 1,113 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से मौत के 97 नए मामले करॉना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुबेई प्रांत से सामने आए हैं। इसके अलावा 44,653 लोग इसकी चपेट में हैं।

ब्रिक्स पांच देशों का एक संगठन है, जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। ब्रिक्स के मौजूदा अध्यक्ष रूस ने बुधवार को बयान जारी कर ब्रिक्स देशों की ओर से चीन को सहयोग की पेशकश की थी।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने इस पेशकश का स्वागत करते हुए कहा, ‘वे भी चीन के लिए महत्वपूर्ण साझेदार हैं। यह बयान सकारात्मक और रचनात्मक संदेश देता है, चीन के प्रयासों का समर्थन करता है और सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर अधिक से अधिक अंतरराष्ट्रीय सहयोग का आह्वान करता है।’

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *