यहां विरोधियों को मौत के बाद भी देते थे श्राप

एथेंस
जीवन के अलग-अलग क्षेत्र में सफलता हासिल करने पर विरोधी उनके मरने के बाद भी उन्हें कोसते थे, और उन्हें श्राप दिया करते थे। सुनकर थोड़ा अजीब लगे, लेकिन यह हकीकत है और सदियों पुराने ग्रीस की कहानी है। दरअसल, प्राचीन एथेंस के 2500 साल पुराने एक कुएं से 30 स्मरण पुस्तिका (टैबलेट) मिले हैं जिसमें यह श्राप दर्ज है। इन स्मरण पुस्तिकाओं को ‘गॉड्स ऑफ द अंडरवर्ल्ड’ के नाम से भी जाना जाता है।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, यह श्राप दरअसल, रीति-रिवाज का हिस्सा था। स्मरण पुस्तिका पर मेसेज लोग अपने विरोधियों के लिए लिखते थे, जिनकी अकाल मृत्यु हो जाती थी। माना जाता था कि उनकी आत्मा अशांत रहती थी और वे इन संदेश को इस जन्म के बाद आगे लेकर जाते थे। खुदाई से जुड़े पुरातत्वविदों का मानना है कि इन्हें कुएं में डाल देना संभवतः उचित माना गया होगा, क्योंकि शायद उन्हें लगा होगा ये संदेश दूसरी दुनिया में अपनी जगह खुद पा लेंगे।

की तरफ से केरामिकोस एक्सकेवेशन के डायरेक्टर ने कहा, ‘जो व्यक्ति श्राप देता था, उसका नाम नहीं होता था, सिर्फ श्राप जिसे दिया जाता था उसका नाम इसमें लिखा होता था।’

विशेषज्ञों का मानना है कि मृतकों को श्राप देने की चार वजहें थीं, ‘केस जीतना, बिजनस में सफलता अर्जित करना, एथलेटिक्स प्रतियोगिता जीतना, प्यार नफरत का कोई मामला।’ यह स्मरण पुस्तिका जिस कुएं में मिला है सदियों पुराने बाथरूम का हिस्सा है जिसकी पहली बार 2016 में खुदाई हुई थी। उस वक्त चार टैबलेट पाए गए थे। कुएं की गहराई 32 फुट थी।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *