देखें, हवा के दबाव के कारण हवा में डोला प्लेन

लंदन
रनवे पर घिसट रहा, हवा में हिचकोले खाते हुए टेकऑफ के लिए संघर्ष कर रहा प्लेन, यह नजारा है ब्रिटेन के एक एयरपोर्ट का। दरअसल, यूरोप के विभिन्न देशों में अपना कहर बरपा रहा है। इस तूफान से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है और इसने हवाई यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया है।

स्थानीय मीडिया ने इससे जुड़ा एक विडियो शेयर किया है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्लेन के अंदर बैठे यात्रियों की क्या हालत हो रही होगी। प्लेन टेक ऑफ के लिए रनवे पर दौड़ रहा है और इस दौरान वह घिसट रहा है। इसके बाद वह कुछ दूर ऊपर जाने के बाद हवा के दबाव के कारण नीचे आ जाता है। प्लेन हवा में डोलता हुआ दिखता है। इस तरह की स्थिति का सामना कई विमानों को करना पड़ा है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को ब्रिटेन और आयरलैंड में दस्तक देने के बाद तूफान अन्य देशों की तरफ आगे बढ़ा है। तूफान के कारण पूरे यूरोप में हजारों घरों में बिजली चली गई है। पोलैंड, स्वीडन, जर्मनी और चेक रिपब्लिक सहित कई यूरोपीय देश हैं इस तूफान की चपेट में हैं।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *