चीनी सेना ने की दुनिया की सबसे बड़ी हैकिंग!

वॉशिंगटन
2017 में दुनिया की सबसे बड़ी हैकिंग हुई। इस हैकिंग से लाखों लोगों की निजता का हनन हुआ। सबसे बड़ी संख्या में कंज्यूमर डेटा हैक करने के लिए ने के चार लोगों पर आरोपी बनाया है। इन चारों पर इक्विफैक्स क्रेडिट रिपोर्टिंग एजेंसी और करोड़ों अमेरिकियों के निजी डेटा को चुराने का आरोप लगा है।

2017 में इस हैकिंग से करीब साढ़े 14 करोड़ लोग प्रभावित हुए थे। हैकर्स ने नाम, अड्रेस, सोशल सिक्यॉरिटी (लॉगइन और पासवर्ड) और ड्राइवर के लाइसेंस नंबर व कंपनी के डेटा बेस में सेव दूसरी निजी जानकारियां चुरा ली थीं। चीनी सेना की एक विंग पीपल्स लिबरेशन आर्मी के चार सदस्यों पर कंपनी के ट्रेड सीक्रेट्स जैसे डेटाबेस डिजाइन चुराने का भी आरोप है। विधि-प्रवर्तन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सॉफ्टवेयर में कमी से लगी इक्विफैक्स में सेंध
इन आरोपी हैकरों ने एक सॉफ्टवेयर कमी का फायदा उठाकर इक्विफैक्स के कंप्यूटर में सेंध लगा ली थी। उन्होंने यूजर्स के लॉगइन और पासवर्ड हासिल कर लिए जिसका इस्तेमाल वे डेटाबेस को नेविगेट करने व रेकॉर्ड्स रिव्यू में करते थे। इसके अलावा हैकर्स ने यूजर्स के ट्रैक्स भी हासिल किए जिनमें हर दिन लॉग फाइल को डिलीट कर देना शामिल है। इसके अलावा करीब 20 देशों में दर्जनों सर्वरों के जरिए ट्रैफिक रूटिंग भी इसमें शामिल था। सोमवार को अटॉर्नी जनरल विलियम बार ने कहा, ‘इतने बड़े स्तर पर चोरी की यह घटना चौंका देने वाली थी। इससे इक्विफैक्स को ना सिर्फ वित्तीय नुकसान हुआ, बल्कि लाखों अमेरिकियों की निजता का भी हनन हुआ।’

आरोपी हैकर्स चीन से हैं और कोई भी अभी हिरासत में नहीं हैं। चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने इस बारे में कोई भी बयान नहीं दिया है और सोमवार को कोई प्रतिक्रिया आ सकती है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *