बॉलिवुड की जुड़ी खबरों जानने के लिए हर कोई उत्सुक रहता है। हाल ही में सलमान खान ने ह्यूस्टन में होने वाला एक शो कैंसल कर दिया था। इसके पीछे कारण था कि इस शो को पाकिस्तानी इवेंट ऑर्गनाइजर रेहान सिद्दीकी ऑर्गनाइज कर रहा था। रिपोर्ट्स की मानें तो रेहान सिद्दीकी पर यूएस में भारत विरोधी गतिविधियों के लिए फंड जुटाने का आरोप है। वहीं, अब सोमवार को ट्विटर पर #BollywoodWithISI ट्रेंड कर रहा है।
बॉलिवुड सिलेब्स के साथ नजर आ रहा रेहान
ट्विटर पर बहुत से यूजर्स ने #BollywoodWithISI के साथ ट्वीट किए हैं। यूजर्स ने जो ट्वीट में आप देख सकते हैं कि कई बॉलिवुड सिलेब्स के साथ रेहान सिद्दीकी नजर आ रहा है। इसके अलावा उसके कई विडियो भी हैं।
सिलेब्स के कॉन्सर्ट ऑर्गनाइज करता है रेहान रेहान सिद्दीकी के बारे में कहा जाता है कि वह बॉलिवुड सिलेब्स के कॉन्सर्ट ऑर्गनाइज करता रहता है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि वह अब तक 400 से ज्यादा शो कर चुका है।
Source: Entertainment