करॉना का खौफ: सीरियलों में किसिंग सीन बैन

ताइपे
के चलते ताइवान के धारावाहिकों में चुंबन जैसे संवेदनशील सीन नहीं देखने को मिलेंगे। दरअसल, चीन के वुहान शहर में करॉना वायरस का प्रकोप काफी अधिक है। इसके संक्रमण को रोकने के लिए टीवी सीरियलों में के फिल्मांकन पर रोक लगा दी गई है।

यूनाइटेड डेली की रिपोर्ट के मुताबिक करॉना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए ताइवान में भी टीवी सीरियलों में किसिंग सीन की शूटिंग पर रोक लगाने को कहा गया है। कलाकारों को शूटिंग के दौरान ज्यादा नजदीक आकर बातचीत करने से भी परहेज करने की सलाह दी गई है।

फोरमोसा टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल गोल्डल सिटी में एक्ट्रेस मिया चिऊ (Mia Chiu) और एक्टर जून फू (Jun Fu) के बीच काफी किसिंग सीन फिल्माए जाते रहे हैं। ये दोनों अभिनेता लंबे-लंबे किसिंग सीन दे चुके हैं, लेकिन अब वे करॉना वायरस के खौफ में ऐसा नहीं कर पाएंगे।

अभिनेत्री चिऊ ने कहा कि करॉना के संक्रमण को रोकने के लिए बरते जा रहे एहतियात से वह खुश हैं। उन्होंने कहा कि सीन को पूरा करने के लिए लाइट किसिंग सीन भी पर्याप्त होता है। ईस्टर्न ब्रॉडकास्टिंग कंपनी के स्वीट फैमिली में भी अभिनेता किंगोन वांग को भी ऐसे सीन से परहेज करने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें- :

ताइवान के छोटे पर्दे से जुड़े कलाकार भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अत्यधिक अंतरंग दृश्य फिल्मांकन करने से बच रहे हैं। इसके अलावा फिल्म निर्माण से जुड़े सदस्यों को भी मास्क लगाकर रहने को कहा गया है।

चीन में करॉना का विकराल रूप
मालूम कि चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक 8 फरवरी तक चीन के 31 प्रांतों (स्वायत्त प्रदेशों, केंद्र शासित शहरों) और शिनच्यांग उत्पादन व निर्माण कोर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार नोवेल कोरोना वायरस निमोनिया के 2656 पुष्ट मामलों का (हूपेई में 2147) पता चला।

ये भी पढ़ें-

नए गंभीर मामलों की संख्या 87 है (हूपेई में 52 है)। नए मृत मरीजों की संख्या 89 है (हूपेई में 81, हाईनान में 2, हबेई, हेलुङच्यांग, आनह्वेई, शानतुङ, हूनान व क्वांगशी में क्रमश: 1)।

नए संदिग्ध मामलों की संख्या 3916 है (हूपेई में 2067)। प्रशासन ने कहा कि आठ फरवरी को 600 रोगी स्वस्थ होकर अस्पताल से चले गए, उन में हूपेई के 324 हैं। 8 फरवरी को चीन के 31 प्रांतों (स्वायत्त प्रदेशों, केंद्र शासित शहरों) और शिनच्यांग उत्पादन व निर्माण कोर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुल 33738 पुष्ट मामले हैं (उन में गंभीर मामले 6188 हैं)। कुल 2649 रोगी स्वस्थ होकर अस्पताल से निकले। कुल मृत मामलों की संख्या 813 है। कुल पुष्ट मामलों की संख्या 37198 है।

ये भी पढ़ें- :

अब संदिग्ध मामलों की संख्या 28942 है। अब तक 188183 लोग चिकित्सा निगरानी में हैं। उन के अलावा चीन के हांगकांग, मकाओ व ताइवान से मिली खबर के अनुसार कुल 53 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *