SARS से खतरनाक करॉना, अब तक 811 मरे

पेइचिंग
गुरुवार को में से संक्रमित 60 वर्षीय अमेरिकी नागरिक की मौत हो गई है। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि चीन में से किसी विदेशी की मौत का यह पहला मामला है। करॉना को रोकने के लिए बढ़ाई गईं लूनर न्यू ईयर की छुट्टियों के बाद अब लाखों चीनी नागरिकों ने घर लौटना शुरू कर दिया है।

गुरुवार को मरने वाली अमेरिकी नागरिक के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई। उनकी उम्र करीब 60 वर्ष के आसपास थी। पेइचिंग में अमेरिकी दूतावास के मुताबिक, वुहाने जिनयिंतान हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गई। इस मामले से जुड़े दो लोगों ने बताया कि अमेरिकी नागरिक एक महिला थीं और वह खराब स्वास्थ्य से जूझ रही थीं।

पिछले 4 दिन में कम मिले नए मामले
इसके अलावा जापान के विदेश मंत्रालय ने बताया कि करीब 60 वर्ष के एक जापानी व्यक्ति को वुहान में निमोनिया होने के बाद भर्ती कराया गया था। नए करॉना वायरस के लक्षण मिलने के बाद जापानी नागरिक की भी मौत हो गई।

WHO ऐक्सपर्ट माइक रेयान ने जेनेवा में बताया कि हुबेई में पिछले 4 दिनों में नए मामले मिलने की संख्या में स्थिरता आई है। उन्होंने कहा, ‘इससे करॉना को नियंत्रित किए जा रहे उपायों के प्रभाव का पता चलता है।’ हालांकि, उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि मामलों में कमी आई है। ये 4 दिन सिर्फ थोड़े से सुकून वाले रहे हैं।

सार्स से भी खतरनाक
चीन में शनिवार तक करॉना वायरस से मरने वालों की संख्या 811 पहुंच गई। गौर करने वाली बात है कि दुनियाभर में 2002-2003 में फैले सीवियर एक्यूट रेस्पायरेटरी सिंड्रोम (SARS) से 774 मौतें हुईं थीं। अब करॉना SARS से भी ज्यादा खतरनाक साबित हुआ है और इसका आंकड़ा सार्स से हुई मौतों को पार कर चुका है। अब तक 37,000 से ज्यादा लोगों करॉना के संक्रमण की चपेट में हैं। हॉन्ग कॉन्ग और फिलीपींस में भी इस वायरस से एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। दोनों पीड़ित चीनी नागरिक थे।

करॉना के नए मरीजों में 5 ब्रिटिश नागरिक शामिल हैं जो आल्प्स में एक स्की रिजॉर्ट में एक साथ रह रहे थे। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इन पांचों में एक बच्चा भी शामिल था और ये सिंगापुर से लौटे एक व्यक्ति के साथ उसी स्की बंगले में रह रहे थे।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *