करॉना: दुनिया को रुला रही एक डॉक्टर की मौत

पेइचिंग
चीन में फैलने की सबसे पहले चेतावनी देनेवाले डॉक्टरों में एक डॉक्टर का शुक्रवार को निधन हो गया। 34 वर्षीय वेनलियांग खुद वायरस की चपेट में आ गए थे। उनके निधन से चीन ही नहीं पूरी दुनिया में दुख और पीड़ा है। लोग सोशल मीडिया पर अपनी इस पीड़ा को बयां कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर चीन की सरकार और अथॉरिटीज के प्रति गुस्से का इजहार भी किया जा रहा है। आइए समझें, एक डॉक्टर के निधन पर क्यों दुखी है पूरा चीन…

1. ली वेनलियांग कोई सामान्य डॉक्टर नहीं थे। उन्होंने दिसंबर महीने में करॉना वायरस के फैलने की बात उजागर की थी। 31 दिसंबर को वीचैट पर उन्होंने चीन के लोगों को चेतावनी दी थी कि देश में SARS जैसा वायरस फैल रहा है।

2. वायरस के फैलने की बात कर वह मुश्किल में आ गए। पुलिस ने उन्हें सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। उन्होंने एक अमेरिकी अखबार को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर चीनी सरकार के अधिकारी महामारी के बारे में लोगों को उसी वक्त से सतर्क करना शुरू कर दिया होता तो आज इतनी भयावह स्थिति नहीं होती। उन्होंने कहा कि चीनी अथॉरिटीज ने शुरू-शुरू में महामारी पर पर्देदारी की कोशिश की।

3. उन्होंने इंटरव्यू में कहा था, ‘पुलिस को लगा कि अभी वायरस के SARS जैसा होने की बात पुष्टि नहीं हुई थी। उन्हें लगा कि मैं अफवाह फैला रहा हूं। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अपनी गलती मान लूं। मुझे लगा कि मेरे साथ गलत हो रहा है, लेकिन मेरे पास पुलिस की बात मानने के सिवा कोई चारा नहीं था। स्वाभाविक है कि मैंने दिल पर पत्थर रखकर उनकी बात मानी। लोगों को अपने रिश्तेदारों को खोते देख मुझे बहुत दुख हुआ।’

4. डॉक्टर वेनलियांग भी करॉना वायरस से पीड़ित एक मरीज के इलाज के दौरान ही संक्रमित हो गए। उन्होंने बताया कि चूंकि करॉना वायरस से हुई बीमारी का कोई विशेष लक्षण पता नहीं चलता है, इसलिए उन्होंने मरीज के इलाज के वक्त अतिरिक्त सतर्कता नहीं बरती और खुद वायरस की चपेट में आ गए।

5. उन्हें 10 जनवरी को खांसी शुरू हुई थी। उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि वह अगले 15 दिनों में ठीक हो जाएंगे। उसके बाद अपना कर्तव्य निभाने स्वास्थ्यकर्मियों के दल के साथ मिलकर महामारी से मुकाबला करेंगे।

6. उन्होंने बताया कि उन्होंने डॉक्टर का प्रफेशन इसलिए चुना क्योंकि पहले तो उन्हें लगा कि इससे उन्हें स्थाई रोजगार मिल जाएगा। बाद में जब मरीजों के साथ उनकी संवेदना जुड़ने लगी तो डॉक्टरी से उन्हें खुशी मिलने लगी। मरीजों की संतुष्टि में उन्हें आनंद आने लगा।

7. उनका 4 साल 10 महीने का एक बच्चा है। पत्नी फिर गर्भवती हैं और जून में दूसरा बच्चा होने वाला है। उन्होंने विडियो कॉल से अपने परिवार से बात की थी।

8. चीन में ट्विटर जैसी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर लोग सरकार से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं। यूजर्स सरकारी अधिकारियों से कह रहे हैं कि अगर वह अपनी गलती मान लें तो उन्हें अब भी इंसान माना जा सकता है।


9.
चीन की सरकार ने भी डॉक्टर की मौत पर उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। वहां के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की प्रवक्ता ने कहा, जब से करॉना वायरस फैला है, तब से कई स्वास्थयकर्मी खुद की चिंता किए बिना अग्रिम मोर्चे पर तैनात होकर लड़ रहे हैं। वे नागरिकों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। हम उनके योगदान का सम्मान करते हैं।

10. चीन की टॉप ऐंटी-करप्शन एजेंसी ने ली के मामले की जांच के लिए अपनी टीम भेजी है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *