करॉना: जापानी जहाज पर मिले 3 और संदिग्ध

तोक्योजापान के तट पर एक क्रूज जहाज में के तीन और ऐसे मरीज मिले हैं जिनमें नये तरह के इस विषाणु के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जहाज पर करॉना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है जबकि जहाज के यात्रियों को दो सप्ताह के लिए पृथक रखा गया है। जापान सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त 41 यात्रियों के इस विषाणु से संक्रमित पाए जाने के एक दिन बाद यह हालिया पुष्टि हुई है।

करॉना वायरस के कारण सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है जिनमें अधिकतर चीन से हैं। चीन में इस विषाणु से 30,000 से अधिक लोग प्रभावित हैं। जापानी अधिकारियों ने डायमंड प्रिंसेज जहाज पर सवार अब तक 280 लोगों की जांच की है। पिछले महीने हॉन्ग कॉन्ग उतरे जहाज के एक यात्री में इस विषाणु की पुष्टि होने के बाद इस जहाज को अलग-थलग रखा गया है।

जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि छह लोगों के जांच के नतीजे शनिवार को जारी हुए जिनमें से तीन लोगों में इसके संक्रमण की पुष्टि हुई। मंत्रालय ने इन तीन यात्रियों का नाम बताए बगैर कहा कि तीनों यात्रियों में दो अमेरिकी नागरिक हैं जिनमें 60 वर्षीय एक महिला और 70 वर्षीय एक व्यक्ति शामिल हैं तथा तीसरी 30 वर्षीय एक चीनी नागरिक है। इसके अनुसार उन्हें पहले ही अस्पताल भेजा जा चुका है।

जापान के तट पर सोमवार शाम को पहुंचे जहाज पर 3,700 से अधिक यात्री और चालक दल के सदस्य हैं। बृहस्पतिवार को जहाज योकोहामा पहुंचा जहां उसे फिर से 19 फरवरी तक के लिए अलग-थलग रखा गया है। संक्रमित लोगों में से एक की हालत गंभीर है। जहाज पर सवार अधिकतर लोग बुजुर्ग हैं और उनमें विषाणु से जटिलताएं उत्पन्न होने का खतरा अधिक है। जहाज के यात्रियों को अपने-अपने केबिन रहने की हिदायत दी गई है ताकि नए संक्रमण को रोका जाए।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने जापान को जहाज के यात्रियों एवं मरीजों को मानसिक देखभाल समेत हर संभव मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया है। डब्ल्यूएचओ के स्वास्थ्य आपात कार्यक्रम के प्रमुख माइकल रेयान ने जिनीवा में शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, ‘इन मरीजों की मदद के लिए काफी कुछ किया जाना है। न सिर्फ उनके शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी ध्यान में रखना होगा।’

विदेश मंत्रालय ने बताया कि संदिग्ध करॉना वायरस से संक्रमित करीब 60 वर्षीय जापानी व्यक्ति की वुहान में मौत हो गई। प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने मृतक के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और महामारी से निपटने के संकल्प को दोहराया। आबे ने पत्रकारों से कहा, ‘अपने लोगों के जीवन एवं स्वास्थ्य की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।’ उन्होंने कहा, ‘इस महामारी को फैलने से रोकने और बिना किसी झिझक के जरूरी कदम उठाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।’

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *